शनिवार, 30 दिसंबर 2017

सूरतगढ़ : अतिक्रमण 3 दिन में हटालें बाद में नगरपालिका खर्च भी वसूलेगी


सूरतगढ़ 30.12.2017.

नगरपालिका सूरतगढ़ ने धरनों प्रर्दशनों मांगों के दौरान भारी कसमकस के बाद आखिर आज 30 दिसंबर को सूचना जारी कर दी है।

रेलवे स्टेशन से महाराणा प्रताप चौक तक दोनों ओर, सिकंदर ज्वैलर्स से सुभाष चौक तक दोनों ओर के अतिक्रमण  सूचना के तीन दिन में स्वयं हटाने के लिए सूचित किया गया है। 

सूचना में चेतावनी भी दी गई है कि अन्यथा नगर पालिका नियमों के अनुसार अतिक्रमण हटाए जाएंगे और संबंधित अतिक्रमी से सारा खर्चा वसूल किया जाएगा।

यह असमंजस भी है कि प्रशासन ने अतिक्रमणों का सर्वे करवाया था लेकिन बताया नहीं कि कहां तक हटाना है?

सही स्थिति है कि साधारण रूप में स्टार से बाहर अतिक्रमण है जो फुटपाथ को तोड़ कर ऊंचा चौकी ( थोड़ी)रूप में पक्का निर्माण कर लिया गया।

स्टर से बाहर 3 फुट रख कर अतिक्रमण हटाने की कोई कानूनी छूट नहीं है।

*************



यह ब्लॉग खोजें