विद्युत वितरण निगम कार्यालय जेईएन रिश्वत लेते गिरफ्तार
झुंझुनूं। घसेड़ा फीडर के JEN रविंद्र कुमार को एसीबी की टीम ने 7.11.2017 को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी की टीम को एक उपभोक्ता प्रमोदकुमार से यह शिकायत मिली थी कि जेईएन रविंद्र कुमार ने उससे कनेक्शन बदलने के एवज में आठ हजार रुपए मांगे हैं। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर जेईएन को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक दल के सीआई हवा सिंह, करतार सिंह ने बताया कि मेघपुर पांथरौली गांव निवासी प्रमोद कुमार ने कृषि कार्य के लिए गया कनेक्शन बदलवाने के लिए जेईएन रविन्द्र कुमार से बात की। रविन्द्र कुमार ने कनेक्शन बदलने के बदले में बीस हजार की रिश्वत मांगी थी। दस हजार रूपये में सौदा तय हुआ। जिसके बाद प्रमोद कुमार ने एसीबी को मामले की शिकायत दर्ज कराई।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के लिए कार्यवाही की जिसमें जेईएन रविन्द्र कुमार ने सोमवार 6.11.2017 को दो हजार रूपये ले लिए।
एसीबी ने मंगलवार 7.11.2017 को प्रमोद कुमार को आठ हजार रूपये और देकर भेजा तब रविंद्र कुमार ने प्रमोद कुमार से जेईएन कार्यालय बुहाना में आठ हजार रूपये रिश्वत के ले लिए। उसके रिश्वत लेते ही एसीबी की टीम ने छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया।
यह ब्लॉग खोजें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें