मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

आधार कार्ड की अनिवार्यता है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा- भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी


डिजिटलाइजेशन की मुहिम में जुटी केंद्र सरकार आधार को देशभर में अनिवार्य करने की कोशिश में लगी है वहीं इसका विरोध भी हो रहा है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी  भी आधार की अनिवार्यता के विरोध में उतर आए हैं। आधार की अनिवार्यता का मामलासुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं आधार के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखूंगा कि आखिर कैसे ये जरूरी है।सुब्रमण्यम स्वामी ने आधार पर तीखी टिप्पणी करते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा तक बता डाला। स्वामी ने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट आधार की अनिवार्यता के मामले को खारिज कर देगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आधार कार्ड की अनिवार्यता का विरोध कर चुकी हैं आधार कार्ड का विरोध देश भर में अनेक लोग कर चुके हैं सभी का मानना है कि इस से व्यक्ति की समस्त प्रकार की जानकारी इधर उधर हो सकती है।



-------------

यह ब्लॉग खोजें