मंगलवार, 4 जुलाई 2017

राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी पर पुलिस में मुकदमा दर्ज

राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय में दायर परिवाद के बाद राजसमंद के राजनगर थाने दर्ज हआ है।विधानसभा-2013 चुनाव में नाम निर्देशन पत्र में रही खामियों पर यह मामला दर्ज किया गया है। वर्ष 2013 से ही इस मामले का चुनौती देने वाले अधिवक्ता दिनेश खटीक के अनुसार विधानसभा चुनाव में किरण माहेश्वरी की ओर से पेश नाम निर्देशन पत्र पर पेश किए जाने की टिप्पणी तो थी, लेकिन स्वीकार करने की टिप्पणी नहीं लिखी गई थी। इस मामले में खटीक ने राज्य के उच्च न्यायालय में रिट दायर कर गई थी। उच्च न्यायालय ने उन्हें इसके लिए इलेक्शन पिटिशन दायर करने को कहा था।

खटीक के अनुसार जब इलेक्शन पिटिशन कोर्ट में विचाराधीन थी, इस दौरान दस्तावेजों में हेरफेर की गई। इस पर खटीक ने सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज निकलवाए। नाम निर्देशन पत्र में पेश किए गए दस्तावेजों में शपथ पत्र और शपथ प्रतिज्ञान शामिल थे, लेकिन आरटीआई के तहत मिले दस्तावेजो में यह गायब थे।

यह ब्लॉग खोजें