बुधवार, 5 जुलाई 2017

ग्राम सचिव ₹10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया



भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 5 जुलाई को ग्राम सचिव राजकुमार चौहान को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के महानिरीक्षक वीके सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ग्राम सचिव  ग्राम पंचायत घवा, तहसील लूणी, जिला जोधपुर में पदस्थापित है। जोधपुर निवासी परिवादी श्रवन दास ने एसीबी में यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने मकान का पट्टा बनाने के लिए ग्राम पंचायत घवा के आॅफिस में आवेदन किया था। ग्राम सचिव राजकुमार चौहान ने पट्टा बनाने की एवज में श्रवनदास से 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी। 

जोधपुर के एसीबी में पुलिस निरीक्षक गोविंद सिंह चारण द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। उसके बाद आज ग्राम पंचायत घवा के ग्राम सचिव राजकुमार चौहान के पास परिवादी श्रवनदास को रिश्वत की रकम लेकर भेजा।  एसीबी ने ग्राम सचिव राजकुमार को  10 हजार रुपए रिश्वत लेते ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 


यह ब्लॉग खोजें