रविवार, 18 जून 2017

रिश्वत लेते थाने में ही पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर


बांसवाड़ा17-6-2017. राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा सदर थाने के सब इंस्पेक्टर को  दो हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी के मुकेश सोनी ने बताया कि सदर थाना के सब इंस्पेक्टर गोकुल राम ने परिवादी के वाहन को छोडऩे के एवज में यह रिश्वत ली थी ।
उन्होंने बताया कि परिवादी अजीत सिंह ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी कि सदर थाना के सब इंसपेक्टर उसकी टैक्सी छोडऩे के लिये रिश्वत मांग रहा है।

परिवादी ने बताया कि उसकी टैक्सी से कुछ समय पूर्व दुर्घटना हो गयी थी। इस पर पुलिस ने उसकी टैक्सी जब्त कर ली।
गोकुल राम ने परिवादी से इस टैक्सी को छोडऩे की एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। परिवादी पहले ही उसे पांच हजार रूपये दे चुका था।

एसीबी की टीम ने आज परिवादी को दो हजार रूपये देकर एसआई के पास भेजा और उसको पैसे देते ही टीम ने उसे थाने में ही गिरफ्तार कर उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। एसीबी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह ब्लॉग खोजें