रविवार, 25 जून 2017

एनकाउंटर के बाद पैतृक गांव सांवराद में तनाव: पुलिस पर पथराव

25-6-2017.

गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसके पैतृक गांव लाडनूं के सांवराद में तनाव बना हुआ है। बड़ी संख्या में उसके समर्थक जुट गए हैं। वहां पर पुलिस टीम पर भी हमला किया गया है। जानकारी मिली है कि गांव में कहीं हवाई फायर भी किए गए हैं। 

आनंदपाल की मौत की खबर सुनकर आसपास से बड़ी संख्या में आनंदपाल के समर्थक और रिश्तेदार गांव पहुंचने लगे,वहीं उसके गांव में लोगों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बताया गया है कि दोपहर में वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच चुके थे और वे सरकार तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।


इस दौरान पुलिस टीम पहुंची तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस को जान बचाकर गांव से भागना पड़ा। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है। इससे पहले आनंदपाल के परिजनों ने आनंदपाल के एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच की मांग की और आनंदपाल के शव को लेने से भी इंकार कर दिया।


आनंदपाल के परिजनों ने मांग की है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उसके दोनों भाई देवेन्द्र और रुपेन्द्र को उसकी अंतिम यात्रा में शामिल किया जाए। 


यह ब्लॉग खोजें