बुधवार, 14 जून 2017

एटा सिंगरासर माइनर के लिए जयपुर में उच्च स्तरीय वार्ता हुई



जयपुर 14 जून 2017
सरकार और उपलब्धता कमेटी ने स्वीकार किया कि पानी उपलब्ध है और राजस्थान में   ऐटा सिंगरासर माइनर की प्राथमिकता है और हमने संघर्ष समिति से जो समझौता किया है उस पर सरकार दो दिन में कमेटी की रिपोर्ट संघर्ष समिति को देकर दूसरे दौर की वार्ता श्रीगंगानगर में करेगी !
सिंचाई सचिव शिखर अग्रवाल ने कहा की जो पानी बचा हुआ है उस पानी को लेकर सरकार कौनसी कौनसी जगह को पानी देगी इस बात का भी जल्द ही अगली वार्ता में घोषणा करेगी। 54 गाँवो की प्राथमिकता रहेगी।
आज वार्ता में प्रमुख शासन सचिव ,सिचाई सचिव शिखर अग्रवाल,ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह,कमेटी  चीफ एस. के.गुप्ता ,राजकुमार चौधरी व आला अधिकारी रहे मौजूद ।
 इस वार्ता में हेतराम बेनीवाल,  संयोजक राकेश बिश्नोई, पूर्व विधायक गंगाजल मील, श्योपतराम मेघवाल, डूंगरराम गेदर,ओम प्रकाश राजपुरोहित, शिव प्रकाश सियाग, गौरी शंकर थोरी, सोहनलाल ढील,मंगेज चौधरी, परमजीत सिंह रंधावा, वर गिरधारी स्वामी आदि थे ।




यह ब्लॉग खोजें