शुक्रवार, 5 मई 2017

इंदिरा नहर में जल उपलब्धता: उपयोगिता, तकनीकी, सुझाव:रिपोर्ट सरकार को पेश




- करणी दान सिंह राजपूत-


श्रीगंगानगर/हनुमानगढ, 4 मई। कमेटी द्वारा इंदिरा गॉंधी नहर के कमाण्ड क्षेत्र के काश्तकारों, जनप्रतिनिधियों के सुझाव, इंदिरा गॉंधी नहर से संबंधित तकनीकी अभिलेखों का गहन अध्ययन के पश्चात् राज्य-सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है ।

जल संसाधन उत्तर के मुख्य अभियन्ता (हनुमानगढ) श्री राजकुमार चौधरी ने  बताया कि राज्य-सरकार के आदेश 18 अप्रेल 2016 द्वारा इंदिरा गांधी नहर में उपलब्ध जल एवं वर्तमान में उपयोगिता के ऑंकड़ों का तकनीकी अध्ययन कर जल उपलब्धता के संबंध में श्री एस.के.गुप्ता, विशेषज्ञ, राजस्थान रिवर बेसिन एवं प्रोजेक्ट प्लानिंग अथारिटी, जयपुर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी में मुख्य अभियन्ता, जल संसाधन, उत्तर, हनुमानगढ़ एवं मुख्य अभियन्ता, इंदिरा गॉंधी नहर परियोजना, बीकानेर सदस्य थे। साथ ही श्री प्रेम देहड़ू एवं श्री काशी राम जाखड़ किसान प्रतिनिधि भी सदस्य थे।

उन्होंने इंदिरा गांधी नहर कमाण्ड क्षेत्र के समस्त काश्तकारों एवं हितधारियों को सूचित करते हुए  बताया कि कमेटी द्वारा इंदिरा गॉंधी नहर के कमाण्ड क्षेत्र के काश्तकारों, जनप्रतिनिधियों के सुझाव, इंदिरा गॉंधी नहर से संबंधित तकनीकी अभिलेखों का गहन अध्ययन करने के पश्चात् राज्य-सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है।


यह ब्लॉग खोजें