शनिवार, 8 अप्रैल 2017

थर्मल ठप्प करने की घोषणा पर दुबारा सोचे आंदोलनकारी



ऐटा-सिंगरासर मामला संघर्ष समिति करे पुनर्विचार : संभागीय आयुक्त


श्रीगंगानगर/हनुमानगढ, 8 अप्रैल। -

एटा सिंगरासर माइनर आंदोलनकारियों द्वारा 9 अप्रैल को सूरतगढ़ तापीय विद्युत परियोजना स्थापित करने की घोषणा की हुई है और उसके लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार किया जा रहा है आंदोलनकारियों के दल गांव गांव घूम रहे हैं ऐसे मौके पर ठीक 1 दिन पहले 8 अप्रैल को बीकानेर के संभागीय आयुक्त श्री सुआलाल और गंगानगर के जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने ऐटा-सिंगरासर मामले में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा गठित समिति द्वारा 10 मई-2017 तक रिपोर्ट आनी है। लिहाजा किसान संघर्ष समिति 9 अप्रैल-2017 को सूरतगढ थर्मल ठप्प करने की कार्यवाही पर पुनर्विचार करे, ताकि लोक शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। संघर्ष समिति से जिला पुलिस-प्रशासन को सहयोग की भी अपेक्षा की जाती है।


यह ब्लॉग खोजें