रविवार, 9 अप्रैल 2017

एटा सिंगरासर माइनर 10 मई तक का समय दिया गया

सूरतगढ 9 अप्रैल 2017. कामरेड हेतराम बेनीवाल,   टिब्बा क्षेत्र  संघर्ष समिति  के संयोजक  संयोजक राकेश बिश्नोई, जिला परिषद डायरेक्टर डूंगरराम गेदर , शयोपत कामरेड ,कामरेड मगेज चौधरी, पूर्व विधायक गंगाजल मील ,अमित कड़वासरा ,ओम राजपुरोहित, सत्यप्रकाश  सियाग, श्रवण सिंगाठिया आदि किसान नेताओं के नेतृत्व में किसान व  मातृशक्ति बड़ी संख्या में थर्मल का घेराव को पहुंचे।  दोपहर 3 बजे प्रशासन के साथ किसान नेताओं ने वार्ता की।  लिखित में समझौता हुआ की पूर्व में गठित कमेटी 10 मई तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी व रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। तब तक प्रशासन ने किसानों से समय मांगा । कामरेड हेतराम बेनीवाल ने कहा कि हम 10 मई तक समय देने को तैयार हैं लेकिन 10 मई को पूरे क्षेत्र के किसान एकत्रित होंगे और नहर खुदने तक डटे रहेंगे । और सूरतगढ़ में चल रहा किसानों का महापड़ाव लगातार जारी रहेगा।




यह ब्लॉग खोजें