गुरुवार, 2 मार्च 2017

आपातकाल लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानी हरियाणा का प्रांतीय सम्मेलन रिपोर्ट


संयोजन - करणीदानसिंह राजपूत-


आपातकाल लोकतंत्र तंत्र स्वतंत्रता सेनानी हरियाणा संघ का प्रांतीय सम्मेलन 27 फरवरी को पंचकूला में माता मानसा देवी पूजा स्थल परिसर में हुआ।

हरियाणा के राज्यपाल प्रोफ़ेसर कप्तान सिंह सोलंकी इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे।

सोलंकी ने 1975 में आपातकाल लगाए जाने की निंदा की और कहा कि आपातकाल लगाने वालों को जनता ने सबक सिखलाया। इस अवसर पर आपातकाल लोकतंत्र सेनानी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष जी हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष बलवंत सिंह जी निडर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश आदि ने विचार रखे।इस अवसर पर  आपातकाल लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानी हरियाणा की ओर से एक मांग पत्र राज्यपाल महोदय को दिया गया । 

इस मांग पत्र में आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों जैसा दर्जा दिए जाने और उन जैसी ही सुविधाएं दी जाने की मांग की गई । 

इस मांग पत्र में यह मांग भी थी कि अन्य राज्यों की तरह पेंशन सुविधा भी उसी स्तर की दी जाए। 

कलक्टरइस अवसर पर उपायुक्त गौरी पाराशर जोशी, डिसीपी अनिल धवन, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा,माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी जी गोयल और सचिव सत्यनारायण गुप्ता तथा पृथ्वी सिंह उपस्थित थे।







यह ब्लॉग खोजें