बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

आपातकाल 1975 शांति भंग के बंदियों को पेंशन सुविधाएं देने की मांग

करणीदान सिंह राजपूत
आपातकाल 1975 में जेलों में बंद लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन सुविधा देने की मांग का पत्र जयपुर राजस्थान लोकतंत्र रक्षा मंच की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय सरकार को  प्रेषित किया गया है। जिसमें आपातकाल में शांति भंग के आरोप में बंद किए गए लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन सुविधा देने सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई है।
विदित रहेगी आपातकाल में निशा और रासुका में बंद कार्यकर्ताओं को पेंशन सुविधा दी जा रही है लेकिन शांति भंग आंदोलन करके आपात काल का विरोध करने वाले जेलों में बंद किए गए लोगों को अभी तक पेंशन सुविधा शुरू नहीं की गई है।
 वसुंधरा राजे से कई बार प्रतिनिधिमंडल मिल चुके हैं वह ज्ञापन दे चुके हैं।







यह ब्लॉग खोजें