शनिवार, 10 सितंबर 2016

वसुंधरा राजे राजस्थान में तंत्र मंत्र शिक्षा शुरू कराएगी:



- करणीदानसिंह राजपूत -
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तंत्र मंत्र की शिक्षा शुरू कराने के बयान ने राजस्थान प्रदेश में हलचल मचा दी है। जयपुर के इन्द्रलोक सभागार में इन दिनों वैदिक सम्मेलन चल रहा है। मुख्यमंत्री के मुंह से वहीं पर यह बयान निकल पड़ा। राजे ने कहा वे राजस्थान में तंत्र मंत्र की शिक्षा दिलवाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि लोग तंत्र मंत्र को काला जादू से जोड़ कर देखने की गलती करते हैं जबकि यह प्राचीन विद्या इस्तेमाल हो रही है। वे चाहती हैं कि तंत्र मंत्र की शिक्षा संस्कृत विश्वविद्यालय से संचालित हो। इसके लिए उन्होंने संस्कृत शिक्षा विभाग के मंत्री काली चरण सर्राफ से भी कहा कि वे काशी उज्जैन से विद्वानों को लाएं जो यह शिक्षा दे सकें।
राजे ने कहा कि देश में कोचीन कोच्चि एक मात्र ऐसा स्थान है जहां पर तंत्र मंत्र की शिक्षा दी जाती है। राजे ने कहा कि वे कोचीन में तंत्र मंत्र की शिक्षा देने वाले स्कूल में जाकर मालूम करेंगी।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

यह ब्लॉग खोजें