शनिवार, 2 जुलाई 2016

स्वामी अग्निवेश जी ने जस्टिस फाॅर छाबडा जी शराब बंदी मुहिम को दिया समर्थन ।

दिल्ली 1-7-2016.
      महर्षि दयानंद सरस्वती के अनुयायी और प्रख्यात वक्ता स्वामी अग्निवेश जी ने स्व श्री गुरशरण जी छाबडा कि शहादत को नमन करते हुए कहा कि गुरशरण जी जेसे महामना धरती पर बिरले ही होते हैं जिन्होंने अपना सब कुछ समाज हित में नयोछावर कर दीया और प्रदेश शराब मुक्त हो संस्कार वान समाज की स्थापना हो इसी प्रयास में अपनी शहादत दे दी , दुनिया इस महामना को युगों युगों तक याद रखेगी और उन्हीं के पद चिन्हों का अनुसरण करते उनके पुत्र अंकुर छाबडा , पुत्रवधु पुनम अंकुर छाबडा जस्टिस फाॅर छाबडा जी शराब बंदी आंदोलन के तहत उनके अधुरे मिशन को पुरा करने मे लगे हैं समाजिक सरोकार के इस नेक काम मे हम सदैव साथ है और प्रदेश सरकार से मांग करते है कि प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बना कर आदरणीय गुरशरण जी के साथ हुए समझौते को लागू करे अन्यथा प्रदेश में बडा आंदोलन होगा और सरकार को मजबुरन शराब बंद करनी होगी ।

    स्वामी जी से दिल्ली में उनके आश्रम में अंकुर छाबडा , पुनम अंकुर छाबडा के साथ भारतीय किसान युनियन अध्यक्षा बहन सविता चौधरी, भैरू सिंह राजपुरोहित, विष्णु तिवारी, मुकेश जांगिड़, देवेन्द्र सिंह, उमेश कुशवाहा ने भी मुलाकात की । पुनम अंकुर छाबडा ने प्रदेश में चल रहै शराब बंदी आंदोलन की पुर्ण जानकारी स्वामी जी को दी ।



यह ब्लॉग खोजें