बुधवार, 30 मार्च 2016

पधारो म्हारे देसःराजस्थान दिवसःगीत संगीत नृत्य


श्रीगंगानगर, 30 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान दिवस 30 मार्च-2016 के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बुधवार की सायं  इंदिरा वाटिका जवाहरनगर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री करण सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
    आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई तथा राजस्थानी गीतों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई।


 इस अवसर पर एच.एल. कान्वेन्ट स्कूल द्वारा ‘‘पधारो म्हारे देश’’, गितिका एण्ड पार्टी द्वारा ‘‘मोर बोल्यों’’, शालिनि गणगौर गायन, गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल द्वारा ‘‘ढोल बाजे’’, नोजगे पब्लिक स्कूल द्वारा ‘‘बिछुड.ा काट लियो’’, ज्योति शर्मा द्वारा महाराणा प्रताप वीर योद्धा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार एनीमा ग्रुप द्वारा ‘‘कालबेलिया का डांस’’, अन्जु बोरड द्वारा रामापीर की प्रस्तुति दी। सनातन धर्म बीएड कॉलेज द्वारा ‘‘रंग रंगीली धरती म्हारी’’, गिरधारी लाल मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा ‘‘कृष्ण लीला’’, वर्षा द्वारा ‘‘जय जय राजस्थान’’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर द्वारा ‘‘छम-छम नाचे मोर’’, एसयूएस पब्लिक स्कूल द्वारा ‘‘ढोलणो’’, दधिमथी बीएड कॉलेज द्वाारा ‘‘होलियां में उडे रे गुलाल’’ व धमाल घूमर कला मंच द्वारा धमाल कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
    इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री करतार सिंह पूनिया, एसडीएम श्री कैलाशचन्द शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक श्रीमती मंजू नैण गोदारा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती इंदू खडगावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री बी.पी. चन्देल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी.पी. असीजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं छात्रा-छात्राओं सहित अभिवभावक एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री लक्ष्मीनारायण पारीक द्वारा किया। 







यह ब्लॉग खोजें