सोमवार, 19 जनवरी 2015

मेघवाल समाज कन्याछात्रावास धर्मशाला श्रीगंगानगर

समाज के लोगों से व जन प्रतिनिधियों के कोटे से धनराशि
विशेष रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत
मेघवाल समाज में भी पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा प्रसार के साथ आ रही जागृति से समाजसेवा की ललक और जोश पैदा हुआ है।
इसी जोश से श्रीगंगागनगर जिला मुख्यालय पर समाज का एक कन्या छात्रावास और धर्मशाला का निर्माण सदभावना नगर में हो रहा है।
किसी भी काम की शुरूआत में अनेंक परेशानियां आती हैं लेकिन जब वह काम पूरा हो जाता है तो समाज की आने वाली पीढिय़ों के लिए नई दिशाएं प्रदान करता है।
राजस्थान मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष परसराम भाटिया सूरतगढ़ की देखरेख में यह निर्माण हो रहा है।
विशाल भूखंड पर अभी कन्या छात्रावास के लिए 12 कमरे बनाए जा चुके हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुल 24 कमरों का निर्माण होगा।
इसके पास ही अभी खाली पड़े परिसर में अलग से धर्मशाला का निर्माण होगा।
भाटिया ने बताया कि समाज के लोगों से व जन प्रतिनिधियों के कोटे से धनराशि प्राप्त कर निर्माण को चलाया गया है।



जिलाध्यक्ष परसराम भाटिया





यह ब्लॉग खोजें