सोमवार, 18 मार्च 2013

शराबबंदी मांग:सुभाष चौक धरना सभा और मोमबत्ती जूलूस

   करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़, 18 मार्च 2013.राजस्थान में संपूर्ण शराब बंदी कानून बनाने और लागू करने की मांग को लेकर सूरतगढ़ में अठारह मार्च की शाम को मंच की महिला मोर्चे की ओर से धरना देने सभा करने के साथ नारे लगाते हुए बाजारों में मोमबत्ती जूलूस निकाला गया। राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी मंच की महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमती राजेश सिडाना के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी भाग लिया। धरना स्थल पर हुई सभा में श्रीमती राजेश सिडाना,श्रीमती रूपा कंवर,डा.टी.एल.अरोड़ा, करणीदानसिंह राजपूत,त्रिलोकचंद अग्रवाल, विष्णु शर्मा ने विचार रखे।

इस कार्यक्रम में महिला संगठनों से जुड़ी महिलाओं सुमनकौर,कांताअरोड़ा,लता शर्मा, करूणा रत्न, ऊषा तिवारी,कांता तनेजा,विमला घोड़ेला, सावित्री शर्मा,शशि मूंधड़ा,संतोष स्वामी,सरस्वती,अरूणासिंह व सावित्री बाजीगर ने भाग लिया।
    शराब बंदी को लेकर जयपुर में मंच के संरक्षक पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा भारती के आमरण अनशन का ब्यौरा दिया गया। 








यह ब्लॉग खोजें