सोमवार, 18 मार्च 2013

शराबबंदी मांग:अनशनकारी गुरूशरण से आबकारी मंत्री की भेंट


आबकारी मंत्री राजेन्द्र पारीक व राज्यमंत्री गुरमीतसिंह कुन्नर ने अनशन खत्म करने का आग्रह किया

शराबबंदी व अनशन का समर्थन भी जारी

खबर- करणीदानसिंह राजपूत

सूरतगढ़, 18 मार्च 2013.राजस्थान में संपूर्ण शराब बंदी कानून बनाने और लागू करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा का अनशन जयपुर में एसएमएस हॉस्पीटल में भी आठवें दिन 18 मार्च को जारी रहा। राजस्थान के आबकारी मंत्री राजेन्द्र पारीक व गुरमीतसिंह कुन्नर ने हॉस्पीटल में छाबड़ा से भेंट की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आग्रह किया कि अनशन खत्म करदें। मुख्यमंत्री ने कहलवाया कि आपका जीवन कीमती है और उसकी रक्षा की जानी चाहिए। आबकारी मंत्री ने छाबड़ा से कहा कि शराबबंदी लागू करने में कई परेशानियां दुविधाएं हैं,इसलिए संभव नहीं है।

छाबड़ा से विधायक संतोष सहारण सादुलशहर व श्रीमी सूर्यकांता व्यास जोधपुर तथा पूर्व मंत्री व पूर्वप्रदेशाध्यक्ष भाजपा भंवरलाल शर्मा ने भी भेंट की और उनके अभियान को समर्थन दिया।

राजस्थान संपूर्ण शराब बंद मंच की 19 मार्च को बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाकर कार्य किया जाएगा।


यह ब्लॉग खोजें