शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

सूरतगढ़:लक्ष्मीनारायण मंदिर नई धान मंडी: दर्शन:रपट व फोटो- करणीदानसिंह राजपूत:








लक्ष्मी नारायण,शिव परिवार और हनुमन्त की भव्य प्रतिमाएं:

लक्ष्मीनारायण का यह भव्य मंदिर राष्ट्रीय उच्च मार्ग नं 15 पर सूरतगढ़ की नई धानमंडी में बना है जिसका शुभारंभ 24 फरवरी 2012 को हुआ है।
नई धान मंडी में सुंदर बगीचे के बीच में बने इस मंदिर और इसमें स्थापित प्रतिमाओं की भव्यता मन मस्तिष्क में दिव्य रस घोलती है आनन्दित करती है।
मंदिर में प्रवेश करते ही सामने लक्ष्मी और नारायण की प्रतिमाएं हैं। बाईं और हनुमन्त की प्रतिमा है। दाईं ओर शिव परिवार की प्रतिमाएं हैं जिनमें भगवान शिव नन्दी पर सवार हैं तो साथ में शेर पर पार्वती सवार हैं और उनके बीच में बिराज रहे हैं पुत्र गणेश। इसी जगह पर शिव लिंग और नन्दी की प्रतिमाएं भी हैं।
यह मंदिर व्यापार मंडल की ओर से बनवाया गया है।
---------------------------------

यह ब्लॉग खोजें